*जिला स्तरीय युवा महोत्सव अंतर्गत हस्तशिल्प एवं एग्रो प्रोडक्ट्स का एक दिवसीय प्रदर्शनी का किया गया आयोजन*

0
100

झारखण्ड/गुमला -आज बुधवार को झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय युवा महोत्सव के अंतर्गत हस्तशिल्प एवं एग्रो प्रोडक्ट्स का एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय कन्या मध्य विद्यालय (टांगरा) परिसर में किया गया जिसका शुभारंभ उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के कर कमलों द्वारा रिबन काट कर किया गया।हेल्थ एंड फिटनेस थीम के आधार विभिन्न समूह द्वारा जोहार रागी के माध्यम से रागी के बने हुए विभिन्न उत्पाद, हस्तकला के अंतर्गत बांस के बने हुए सामग्री, कांसा के विभिन्न बर्तन, माटी शिल्पकारों द्वारा निर्मित उत्पादों एवं मांदर कारीगरों द्वारा निर्मित मांदर की प्रदर्शनी लगाई गई, वहीं RSETI के द्वारा फ्री टू व्हीलर चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।नेशनल यूथ फेस्टिवल के अंतर्गत हेल्थ एंड फिटनेस थीम पर जिला प्रशासन द्वारा संचालित खेल बैंक की प्रदर्शनी खिलाड़ियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना ,जिसमे खेल बैंक से निःशुल्क खेल सामग्री प्राप्त करने की प्रक्रिया एवं खेलो इंडिया के अंतर्गत अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में गैर आवासीय खेलो इंडिया एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी दी गई ।मौके पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि इस प्रकार के प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य जिले के पारंपरिक कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देना है। जिला प्रशासन की ओर से लघु उद्यमियों को बढ़ावा देने के निमित्त लगातार प्रयास किया जा रहा है। साथ ही केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं से भी जिले के कारीगरों को अच्छादित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में जिले के पारंपरिक कारीगरों के साथ साथ रागी मिशन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही खेल के क्षेत्र में खेल बैंक से अधिक से अधिक खिलाड़ियों को इसका लाभ देने के उद्देश्य से खेल विभाग द्वारा भी प्रदर्शनी लगाई गई है जिससे खिलाड़ियों को जिला प्रशासन को योजनाओं की जानकारी मिल सके और वे आगे बढ़ सके।इस दौरान मौके पर जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।