कोलवाहन में टायर ब्लास्ट होने के बाद लगी आग
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना के समीप कोलवाहन में अचानक टायर ब्लास्ट होने के बाद आग लग गयी। आग की लपेटी काफी तेज थी। स्थानीय थाना के जवान मनोरंजन कुमार सिंह के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। साथ ही बड़ी अप्रिय घटना टल गई। इसके बाद पुलिस कोलवाहन को जब्त कर थाना ले आयी। ड्राइवर ने बताया कि एनपीएम कम्पनी के केरेडाडी से कोयला ले कटकमसांडी डंप करने जा रहे थे। अचानक टायर ब्लास्ट कर गया व टायर में आग लग गयी। मालूम हो कि कोलवाहन में आग लगने से गिद्धौर गांव चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। सड़क के किनारे गांव होने के कारण कई घर में आग की लपेट में आ जाती।