8 बकायेदारों का काटा का बिजली कनेक्शन

0
97
8 बकायेदारों का काटा का बिजली कनेक्शन

गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के सिमरातरी व गड़के गांव में विद्युत विभाग ने बुधवार को छापेमारी अभियान चलाकर 8 बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया। छापेमारी अभियान कनीय अभियंता तरुण कुमार के निर्देश पर चलाया गया। 8 बकायेदारों पर दो लाख,सतासी हजार नौ सौ बतीस रुपये बकाया है। इस दौरान बगैर बिजली बिल जमा किये बिजली नहीं जलाने की चेतावनी दी गयी है। साथ ही कनीय ने बताया कि खम्भे में लगे एंगल व खम्भे में लगे तार को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी लगातार की जा रही है। चिन्हित कर जल्द ही कठोर करवाई की जायेगी। छापेमारी अभियान में संतोष कुमार, महावीर दांगी, पंकज दांगी, विकास कुमार सहित अन्य शामिल थे।