घाघरा-थाना क्षेत्र के ग्राम नवनी से आदर तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य घटिया बताते हुए जनप्रतिनिधियों ने उठाया सवाल कहा जांच हो संवेदक के काले कारनामे की

0
228

झारखण्ड/गुमला- घाघरा प्रखंड क्षेत्र के नवनी गांव से लेकर आदर तक करोड़ों रुपया के लागत से बनाए जा रहे सड़क निर्माण में भारी अनियमित बरता जा रहा है। ठेकेदार के द्वारा प्राकल्न को ताक में रखकर मनमानी की जा रही है।घटिया निर्माण किया जा रहा है। साथ ही साथ पीसीसी के ढलाई में प्रकरण के विपरीत तीन से चार इंच की ढलाई कर के लीपा पोती करने का काम किया जा रहा है। निर्माण स्थल पर अभियंताओं की बगैर उपस्थिति में यह कुकृत्य किया जा रहा है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब प्रखंड प्रमुख सविता देवी योजना स्थल पर ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने पहुंची। प्रमुख ने इसका कड़ा विरोध करते हुए विभाग से कार्रवाई का मांग किया है।यहां बता दे की सड़क निर्माण कार्य श्याम बिहारी यादव कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें मसाला बनाने को लेकर भी अनुपात का पालन नहीं किया जा रहा है। मसाला बनाने में कम सीमेंट और कम गिटी डालकर मसाला तैयार किया जा रहा है। जिससे लाखो रुपया का घोटाला सीधे तौर पर दिखाई दे रहा है। और तो और मजदूरों का मजदूरी भी कम भुगतान किया जा रहा है जिससे मजदूर का भी शोषण हो रहा है।

*कार्रवाई नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन:प्रमुख*
इस संबंध में प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने कहा कि इलाके में भ्रष्टाचार व्याप्त है।ठेकेदार बेलगाम हो गए हैं। विभाग के संबंधित अधिकारी की मौन यह दर्शाता है कि भ्रष्टाचार इलाके में व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है।इनके ऊपर कारवाई करने के बजाए आंख बंद करके अधिकारी इनका मौन समर्थन कर रहे हैं। इस पर अगर कार्रवाई नहीं हुआ तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।

*लालपुर नदी से मिट्टी युक्त बालू का अवैध तरीके से हो रहा है उठाव*
पीसीसी ढलाई कार्य में बगल के नदी लालपुर नदी से मिट्टी युक्त बालू का अवैध तरीके से उठाव करके इस मिट्टी युक्त बालू से ढलाई करने का काम किया जा रहा है।जिससे पीसीसी ढ़लते ही क्रेक हो जा रहा है और टूटने लगा है।निर्माण कार्य इतना घटिया है कि बनने के साथ ही सड़क का क्षतिग्रस्त हो जाना चिंता का विषय है। आखिरकार इतना मिट्टी युक्त घटिया बालू का उपयोग को अभियंताओं के द्वारा क्यों नहीं रोक लगाया जा रहा है यह भी एक सवाल है।

*पूर्व में बने सड़क को भी किया जा रहा है क्षतिग्रस्त*
घाघरा प्रखंड के नवनी गांव से तुरियाडीह तक पूर्व में करोड़ों रुपए के लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण किया गया था। इस सड़क के ऊपर से बड़े-बड़े ओवरलोडेड हाईवा चल रहा है। जिसके चलते यह सड़क भी पूरी तरह से जर्जर हो गई है। सारे हाईवा श्याम बिहारी यादव कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा चलवाया जा रहा है।ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त हुए पूर्व के सड़क को भी अभिलंब दुरुस्त करने का मांग किया है।

*घटिया निर्माण को तुड़वाकर पुनर्निर्माण कराया जाएगा कनीय अभियंता*
घटिया निर्माण के संबंध में जब विभाग के कनीय अभियंता कांति कुमार से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। ठेकेदार के द्वारा अगर प्राक्कलन के विपरीत कार्य किया गया है तो उसे तुड़वाकर पुनर्निर्माण का काम कराया जाएगा। ग्रामीणों से अपील किया है कि इस तरह के घटिया निर्माण की अगर शिकायत रहती है तो सीधे वह विभाग को करें।किसी भी कीमत पर ऐसे घटिया काम करने वाले ठेकेदार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।