झारखण्ड/गुमला -सिसई थाना पुलिस चला रही थी वाहन चेकिंग अभियान मिली बड़ी सफलता चोरी की छह बाइक को बाइक चोरी करने वाले शातिर चोर तौसिफ अंसारी पिता हबीब अंसारी ग्राम बधनी टुकूटोली थाना सिसई के घर से पांच एवं वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागते चोर तौसीफ अंसारी को बाइक समेत गिरफ्तारी की गई है इस सफलता को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा गया है कि दिनांक 30अक्टूबर को गुमला एसपी हरविंदर सिंह के दिशानिर्देशों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान एक बाइक सवार पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान देख वापस भागने लगा इस पर त्वरित पुलिस टीम ने उसे दौड़ा कर अपने गिरफ्तारी में लेकर वहां पुछताछ करने पर उसने वाहन का कोई भी कागजात नहीं दिखाया वहीं गहन पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह बाइक गुमला से चोरी कर लाया गया है और पांच चोरी के जो विभिन्न कंपनियों के हैं घर में रखा हुआ है इस बयान पर पुलिस टीम ने अभियुक्त के आवास से पांच बाइक एवं मौके पर एक बाइक कुल छह बाइक चोरी के बरामद किया गया है वहीं बाइक चोरी करने वाले तौसीफ अंसारी ने पुलिस को बताया है कि वह बाइक चोरी करने के बाद उसके पार्ट पूर्जे कबाड़ी व्यापारी को बेचने का काम किया करता है। यहां बताते चलें कि वाहन चेकिंग अभियान में सिसई थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी सहित पुलिस अवर निरीक्षक उमेश कुमार,कृष्णा कुमार गुप्ता, आरक्षी प्रकाश उरांव एवं आरक्षी 02 मनोज महतो की इस बाइक चोर को गिरफ्तारी करने में अहम भूमिका रही है मंगलवार 31 अक्टूबर को गिरफतार बाइक चोरी कर कबाड़ी को सामग्रियां बेचकर गुमला जिले में बाइक मालिक एवं पुलिस को निंद उड़ा देने वाले को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।