स्वामी विवेका नंद प्लस 2 उच्च विद्यालय में शौचालय नहीं, छात्राएं जरुरत पड़ने पर बगल के घरों का खटखटाती हैं दरवाजा

0
197

स्वामी विवेका नंद प्लस 2 उच्च विद्यालय में शौचालय नहीं, छात्राएं जरुरत पड़ने पर बगल के घरों का खटखटाती हैं दरवाजा

सरकार और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल

मयूरहंड(चतरा)। सरकार के इरादे और विधायक व सांसद के किये वादों को मुंह चिढ़ा रहा है, मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय में शौचालय विहीन स्वामी विवेका नंद प्लस टू उच्च विद्यालय। प्रखंड कार्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की स्थिति ऐसी है कि शौच के लिए स्कूल के बगल के घरों में जाना पड़ता है। वजह स्कूल में संवेदक द्वारा बिना शौचालय बनाए पूर्व के शौचालय तोड़ कर बनाना है। लगभग छः माह से अधिक समय बित जाने के बावजूद विद्यालय में संवेदक द्वारा शौचालय का निर्माण नहीं किया गया और ना ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई। ऐसे में विद्यालय में शौचालय नहीं होना सरकार और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़ा करता है। विद्यालय प्रबंधन से लेकर ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण के लिए प्रयास जरूर किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। विद्यालय में कक्षा एक से बारहवीं तक कुल 1090 छात्र-छात्राओं का नामंकन है। विद्यालय में प्रत्येक दिन लगभग छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रहती है। इस विषय पर जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया की नया भवन में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। मंगलवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक कर जल्द ही शौचालय की व्यवस्था करा दी जाएगी।