Monday, April 21, 2025

आज मंगलवार की अहले सुबह और रात में ट्रेलर और डंपर आपस में टकराए भीषण हादसा टला ट्रेलर जब्त जबकि डंपर फरार टॉवर चौक पर अवस्थित शहीद स्मारक के पिलर को आंशिक क्षति जान बची लाखों पाए

झारखण्ड/गुमला- मंगलवार की अहले सुबह एवं रात के समय गुमला-टॉवर चौक में भीषण हादसा टला लोड ट्रेलर नंबर CG04HS 2257जो रांची से छत्तीसगढ़ राज्य रायपुर के लिए जा रही थी और इसके चालक अनुसार पालकोट रोड़ से एक डंपर भी तेज गति से आ रही थी और ट्रेलर को इतनी जोर से टक्कर मारी कि लोड ट्रेलर शहीद स्मारक जो टॉवर चौक पर है उसके पिलर से जोरदार टक्कर मारी और जहां इस दोनों वाहनों में टक्कर हो गई वहीं पालकोट रोड से आ रहा डंपर वहां से निकल गया और ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से जहां क्षतिग्रस्त हो गया है वहीं इस हादसे में चालक और खलासी दोनों को कोई भी चोट नहीं आई है वहीं दूसरी ओर टक्कर मार कर भागने लगे डंपर का सामने का ग्लास टॉवर चौक पर गिर गया है लोगों की भीड़ यहां क्षतिग्रस्त वाहन और टॉवर चौक शहीद स्मारक को देख कानाफूसी होने लगी कि गनीमत है कि यह भीड़भाड़ के समय नहीं हुआ है नहीं तो अनेकों की जान-माल की हानि हो सकती थी। फिलहाल ट्रेलर को लेकर गुमला थाना पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है वहीं फरार हो गया डंपर को लेकर छानबीन शुरू कर दी गई है। यहां बताते चलें कि यह पहला मौका नहीं है जब देर रात में टॉवर चौक पर दो वाहनों में भिड़ंत हुई है इसके पूर्व भी रात्रि समय तेज गति से चलते वाहनों को इस चौराहे पर भिड़ंत हुई है क्योंकि यह चौराहे पर यह दिखाई देता ही नहीं है कि किस ओर से कौन वाहन कब आ जाएं और हादसा होना निश्चित है।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page