Tuesday, April 22, 2025

गुमला शहर के प्रसिद्ध व्यापारी समाजसेवी हाजीअन्नू को नम आंखों से गुमला कब्रिस्तान में किया गया दफन,

झारखण्ड/गुमला -गुमला कब्रिस्तान में टावर चौक स्थित वर्षों पूर्व से खेल सामग्री बिक्री करने से संबंधित नेशनल स्पोर्ट्स नामक दुकान के संचालक अर्थात् स्पोर्ट्स अकादमी गुमला के सेक्रेटरी सैयद जुन्नु रैन के छोटे भाई हाजी सैयद अनु साहब को सैकड़ो की संख्या में लोगों ने सिसई रोड स्थित गुमला कब्रिस्तान में दिन के 10:30 बजे सुपुर्द ए खाक किया गया। इस जनाजे की नमाज जामा मस्जिद के इमाम मौलाना इनाम रब्बानी ने पढ़ाई मरहूम सैयद अननू कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे लेकिन कल अचानक 10:30 बजे दिन में अपने पैतृक निवास थाना रोड स्थित सोगरा मंजिल में दिल का दौरा पड़ने से इंतकाल हो गया। तेजी से फैली सनसनी भरी इस खबर को सुनते ही भारी संख्या में उनके मिलने जुलने वाले रिश्तेदार पुरुष महिला आवास पहुंचकर मरहूम का दीदार किया और गहरा शोक प्रकट किया, आज जनाजे की नमाज में शहर के कई प्रतिष्ठित समाजसेवी विभिन्न समुदाय के लोग शामिल हुए।उनके साथ सहपाठी रहे हाजी आफताब आलम, नईम अंसारी ,हाजी एहसान ,मास्टर मुजीब उर रहमान , तथा उनके रिश्तेदार बड़े भाई सैयद जुन्नु रेन, सैयद आले हसन हन्नु, सैयद शारिक आज़मी, तारीक आज़मी, सैयद कौसर, परवेज आलम मुस्लिम होटल और उनके सबसे करीबी दोस्तों में रहने वाले वीरेन भाई ने गहरा दुख प्रकट करते हुए इन लोगों ने कहा है कि मौत तो सबको आनी है परंतु आकस्मिक निधन से हम सबको गहरा सदमा पहुंचा है अल्लाह से दुआ है कि इन्हें जन्नतुल फिरदौस में जगह इनायत फरमाए आमीन ,
मरहूम एक बहुत ही कामयाब व्यापारी होने के साथ ही साथ कई जरूरत मंद लोगों का सहारा भी थे नमाज रोजा का भी पाबंद थे अंजुमन इस्लामिया गुमला के सदर मुशाहिद आजमी सेक्रेटरी मकसूद आलम उपाध्यक्ष हाजी सुल्तान अंसारी, अफसर आलम सह सचिव सरवर, मुमताज वकील तथा अंजुमन इस्लामिया के तमाम कार्यकारिणी के सदस्यों ने मरहूम के मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा है कि अंजुमन इस्लामिया तथा गुमला शहर के मस्जिद मदरसे गरीब बच्चों की शादी, कब्रिस्तान आदि में हमेशा दिल खोलकर उन्होंने मदद किया और हमेशा सामाजिक लोगों के कार्यों में अपना सहभागिता निभाते रहे उन्हें जल्दी भुलाया नहीं जा सकता इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी समसू जोहा उर्फ बाबर मियां आशिक अंसारी नगर परिषद के उपाध्यक्ष कलीम अख्तर उर्फ कल्लन, अंजुमन के पूर्व सचिव शहजाद अनवर वार्ड पार्षद बन्नू, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद हसन उर्फ लड्डन 20 सूत्री सदस्य खुर्शीद आलम उर्फ पप्पू, कुरैशी पंचायत सदर कमरुद्दीन कुरैशी,इराकी पंचायत तनवीर नाज, हमदर्द पंचायत सदर करीम इदरीसिया पंचायत के सचिव मोहम्मद अनवर,सलमानी पंचायत सदर मो गयास, स्पोर्ट्स ऑफिसर सरवर इमाम, सय्यद जावेद अहमद खान, सरफराज कुरैशी सलाउद्दीन अंसारी अत्ताउल्लाह अंसारी, फैयाज मास्टर, हाजी अब्दुल मन्नान, आफताब आलम, लाडले, अधिवक्ता मीर मिराज अफसर आलम, खालिद शाह, इरफान अली,मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद मेराज मोहम्मद कौसर, नसीम खान, नसीम खलीफा,मेराज खलीफा, मिस्टर भाई, अनवर खान, शाहिद अख्तर, मोइन अनवर, नौशाद आलम, मोहम्मद सैफुल्लाह, मोहम्मद जमील, आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page