झारखण्ड/गुमला- घाघरा के मकरा स्थित सॉलिटेयर एजुकेशनल एकेडमी स्कूल के प्रांगण में गांधी जयंती सह लाल बहादुर शास्त्री जयंती कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की सचिव अंकिताश्री, प्राचार्य चंद्रकांत पाठक सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए लाल बहादुर शास्त्री तथा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इधर अमृत कलश यात्रा के अंतर्गत मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सॉलिटेयर एजुकेशनल एकेडमी के विद्यार्थियों के द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर तथा थाना प्रांगण से मिट्टी इकट्ठा की गई। ज्ञात हो कि इस मिट्टी को जिला मुख्यालय होते हुए दिल्ली भेजा जाना है। इसके पूर्व कार्यक्रम में घाघरा बीडीओ दिनेश कुमार तथा घाघरा थाना प्रभारी अमित चौधरी को विद्यालय परिवार के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत तथा भाषण प्रस्तुत किये।इधर कार्यक्रम के सफल संचालन तथा कार्यान्वयन के लिए विद्यालय के उप प्राचार्य शरद पांडेय, राम सुंदर ठाकुर, बद्री विशाल, कृष्णकांत पाठक, राणा हिमांशु, शुभम सौरभ, दीपा पांडेय, आँचल सिंघल, संजू तिवारी सहित सभी शिक्षकों ने योगदान दिया।
*घाघरा के कई स्थलों की कि गई साफ-सफाई*
गांधी जयंती के शुभ अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” के अंतर्गत श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के द्वारा घाघरा प्रखंड कार्यालय, घाघरा थाना परिसर तथा मंदिर प्रांगण की सफाई की गई।
*2047 तक भारत को विकसित व आत्मनिर्भर बनाने की शपथ ली*
इस दौरान विद्यार्थियों ने घाघरा बीडीओ दिनेश कुमार व घाघरा थाना प्रभारी अनित चौधरी के समक्ष पंच प्रण शपथ भी ग्रहण किया। पंच प्रण शपथ के अंतर्गत “भारत को 2047 तक विकसित एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाना है।”