झारखण्ड/गुमला -गांधी जयंती के उपलक्ष्य में दिन सोमवार 2 अक्टूबर को गुमला मंडल कारा में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष संजय कुमार चंधरियावी, जिला विधिक सेवा प्राधिकर, गुमला, के मार्गदर्शन में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डालसा गुमला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बंदियों को संबोधित करते हुए पार्थ सारथी घोष, सचिव डालासा ने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के विचारों तथा जीवन से अवगत कराया तथा अपने देश के प्रति गौरव और संविधान के प्रति आदर की भावना रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बंदियों से गांधी जी के सत्य और अहिंसा के विचारों का पालन करने के लिए भी कहा। बंदियों को जागरूक करते हुए सचिव महोदय ने कहा कि पैसे के अभाव से कोई भी बंदी अधिवक्ता के लाभ से वंचित न हो चुकि आज डालसा लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ताओं के माध्यम से उचित कानूनी सहायता निशुल्क बंदियों को पहुंचा रही हैं तथा निशुल्क में डालसा के माध्यम से अधिवक्ता प्राप्त कर बंदी जमानत आवेदन अथवा अपील सेशन न्यायालय या माननीय उच्च न्यायालय में भी दायर कर सकते हैं। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक, पैनल अधिवक्ता बुंदेश्वर गोप, विद्या निधि शर्मा तथा जितेंद्र कुमार सिंह, डालसा कर्मचारी प्रकाश कुमार, मनीष कुमार एवं जेल के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।