प्रधानमंत्री आवास योजना की आस में कुंदा के डेढ़ हजार गरीब परिवार

0
468

प्रधानमंत्री आवास योजना की आस में कुंदा के डेढ़ हजार गरीब परिवार

बारिश में अधिकतर गरीब परिवारों का वर्षाे पुराना कच्चा आशियाना हो जाता है धरासाही

कुंदा (चतरा)। जिले के अतिसुदूरवर्ती कुंदा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लगभग 1500 गरीब परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना की आस में टकटकी लगाए बैठे हैं। हालांकी फिलहाल प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ रोक दिए जाने के कारण सभी योग्य एवं पात्र लाभुक अपने घर के सपने को पूरा करने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं। ज्ञात हो की वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2021-22 तक कुंदा प्रखंड में 2883 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 2786 आवास को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। जबकि 97 आवास फिलहाल प्रखंड क्षेत्र में अपूर्ण स्थिति में है। इसके बावजूद आगे प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य नहीं मिलने के कारण हजारों परिवार कच्चे जर्जर आवास में रहने को विवस हैं। ज्ञात हो की प्रखंड क्षेत्र के लगभग 1500 परिवार जिनका एसीसी डाटा में नाम है, बावजूद आवास योजना के लाभ से वंचित हैं। वहीं आवास के अभाव में बारिश में प्रत्येक वर्ष कई गरीब परिवारों का कच्चा घर वर्षाे पुराना होने के कारण दम तोड़ दे रहा है। ग्रामीणों ने आवास योजना का लाभ ससमय न मिलने पर केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द आवास देने की मांग सरकार व प्रशासन से की है। प्रखंड विकास पदाधिकारी खगेश कुमार ने इस संबध में बताया की फिलहाल अधूरे आवास पूर्ण कराने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, सरकार की ओर से आवास को लेकर फिलहाल कोई टारगेट नही मिला है। जिनका घर जर्जर हो चुका है वो अंचल को आवेदन दें, सरकारी मापदण्ड के अनुसार मुआवजा दी जाएगी।