जंगली जानवरों ने गरीब किसान के मकई फसल को रौंदकर किया बर्बाद, लाखों का नुकसान,
पीडित ने अंचलाधिकारी एवं वन विभाग से की क्षतिपूर्ति की मांग
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड अंचल के करमा पंचायत अंतर्गत करकरा में जंगली जानवरों के आतंक से किसान भयाक्रांत हैं। बाइट रात में करकरा गांव के गरीब किसान महेंद्र राणा के लगभग एक एकड़ खेत में लगे मकई फसल को जंगली जानवरों ने रौंदकर बर्बाद कर दिया, जिससे पीड़ित किसान को लाखों रुपये का नुकसान हो गया। पीडित किसान द्वारा अंचलाधिकारी एवं वन विभाग को आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की गुहार लगाई गई है। पीडित किसान ने बताया कि इस वर्ष मानसून खराब होने के कारण परिवार पालन-पोषण करने के लिए कर्ज लेकर एक एकड़ खेत में मकई का फसल लगाया था। फसल पक कर तैयार हो गया था, एक दो दिनों में काटने ही वाले थे, की अचानक रात में हीं जंगली जानवरों ने सारा फसल बर्बाद कर दिया। फसल बर्बाद होने से कर्ज चुकाने के साथ परिवार का भरण-पोषण की चिंता सताने लगी है। पीडित किसान ने पंचायत के मुखिया रामनाथ यादव से फरियाद कर वन विभाग से क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।