Tuesday, October 22, 2024

समाज कल्याण के प्रधान सचिव ने जिला प्रशासन के साथ सिमरिया व सदर प्रखंड का किया दौरा

समाज कल्याण के प्रधान सचिव ने जिला प्रशासन के साथ सिमरिया व सदर प्रखंड का किया दौरा, विभिन्न विभागों का निरीक्षण, संयुक्त सचिव, उपायुक्त, डीडीसी, एसडीओ, बीडीओ, सीओ सहित आलाधिकारी थे शामिल टीएचआर से संबंधित ली जानकारी, संबंधितों को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

चतरा। महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड के प्रधान सचिव कृपानंद झा व संयुक्त सचिव अभय कुमार अम्बष्ट जिला प्रशासन के साथ सिमरिया व चतरा सदर प्रखंड का शनिवार को दौरा कर विभिन्न कार्यों व कार्यक्रमों का जायजा लिया। श्री झा के साथ आईसीडीएस योजना के सहायक निदेशक सुमन सिंह, यूनिसेफ के चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर प्रिती श्रीवास्तव, फैज अहमद उपायुक्त अबू इमरान, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, एसडीओ सिमरिया सुधीर दास, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमनी कुमारी, बीडीओ सह सीडीपीओ नीतू सिंह आदि शामिल थे। अधिकारियों की टीम सिमरिया प्रखंड के बानासाड़ी स्थित माॅडल आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया गया एवं बाल संरक्षण के अन्तर्गत स्पाॅन्सरशिप योजना से लाभान्वित बच्चों एवं उनके परिवार से मिलकर वार्ता किया। टीम ने बानासाड़ी भाग 2 एवं भाग 3 आगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव ने आगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के मिलने वाले पौष्टिक आहार वाले भोजन, बच्चों के लिए उपलब्ध बैंच डेस्क व भवन का अवलोकन किया। बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य पर ध्यान देने का निर्देश संबंधितों को दिया। इसके अलावे सेविका व सहायिका को कई आवश्यक दिशा निर्देश राज्य स्तरीय टीम के संयुक्त सचिव ने दीया। उन्होंने बताया की आगनबाड़ी केंद्रों में कमियां निकालना नहीं बल्कि कमियों को दूर करने के लिए निरीक्षण की जा रही है। ताकि बेहतर संसाधन युक्त आगनबाड़ी केंद्रों बनाया जा सके। वहीं सदर प्रखंड के टीकर पंचायत सचिवालय में आयोजित समर कैप में प्रधान सचिव के नेतृत्व में टीम पहुंचकर कैंप का जायजा लेते हुए उपस्थित महिलाओं से टीएचआर से संबंधित जानकारी ली और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीडब्ल्यूसी के चेयर्पसन धनंजय तिवारी, सदर बीडीओ सह सीडीपीओ गणेश रजक, सीडब्ल्यूसी के सदस्य दिपनारायण चैधरी, डीसीपीओ अरुण प्रसाद, मुखिया रघु पासवान, एलएस प्रियंका कुमारी व संमर से जुड़े पदाधिकारी शामिल थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page