
स्कूली बच्चों का मध्याह्न भोजन कई विद्यालयों में बंद, विधायक के प्रतिनिधि मौन
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी एवं मयूरहंड प्रखंड के कई विद्यालयों में चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद है। वहीं क्षेत्र के विधायक किशुन कुमार दास ने सभी विभागों पर निगारनी के लिए प्रतिनिधि भी नियुक्त कर रखा है। ताकि किसी भी विभाग में लापरवाही न हो। लेकिन विद्यालयों के स्थित से लगता है कि प्रतिनिधियों को इससे कोई मतलब ही नही है। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंजू कुमारी ने अपना पल्ला झाड़ते हुए बताया कि विभाग द्वारा चावल आपूर्ति की जिम्मेवारी टेंडर के माध्यम से शैलेश कुमार को जनवरी माह में ही दे दिया गया है। ठेकेदार के लापरवाही से विद्यालयों में चावल की आपूर्ति नहीं हो पा रहा है, इसलिए मध्याह्न भोजन बंद है। साफ जाहिर होता है की विभागीय लापरवाही के कारण विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है।