इटखोरी महोत्सव के आयोजन को लेकर श्रम मंत्री, उपायुक्त एवं पुलिस अधिक्षक ने तैयारी का लिया जायजा

0
190

इटखोरी महोत्सव के आयोजन

को लेकर श्रम मंत्री, उपायुक्त एवं पुलिस अधिक्षक ने तैयारी का लिया जायजा

इटखोरी(चतरा)ः 19, 20 एवं 21 फरवरी को आयोजित होने वाले राजकीय इटखोरी महोत्सव को सफल बनाने हेतु शनिवार को राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता, उपायुक्त अबु इमरान, पुलिस अधिक्षक राकेश रंजन व एसडीओ मुमताज अंसारी ने तैयारी का जायजा लेने इटखोरी पहुंचे। निरीक्षण के क्रम में मंदिर परिसर की मरममत्ती, रंग रोगन, पेय जल की व्यवस्था विद्युत की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड स्थल समेत अन्य आवश्यक कार्यों का जायजा लेते हुए संबंधित को समय पर पूरी तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो की राजकीय इटखोरी महोत्सव में 19 फरवरी को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने को लेकर भी उपायुक्त ने उनके आगमन की तैयारी व विधि व्यस्था समेत अन्य का समीक्षा की।