गुमला। रांची के खेलगांव में 2 से 4 सितंबर तक आयोजित 14वा नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गुमला के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। 8 गोल्ड मेडल सहित कुल 42 मेडल खिलाड़ियों में अपने नाम किया। मंगलवार के दोपहर गुमला पहुंचने पर टावर चौक में खिलाड़ियों का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एसडीपीओ गुमला मनीषचंद्र लाल, थाना प्रभारी विनोद कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। मौके पर जमकर आतिशबाजी भी की गई। ढोल ताशा की धुन पर थिरकते हुए टावर चौक से पटेल चौक पर विजय जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जुलूस जशपुर रोड से होते हुए माहेश्वरी टावर स्थित एकेडमी पहुंची। जहां प्रबुद्धजनों के द्वारा बच्चों का स्वागत किया गया। बच्चों के साथ कोच बालमुनी कुमारी, अर्पिता अधिकारी, सुरेंद्र कुमार शामिल थे। वहीं, मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष अखिल कुमार, भाजपा के जिला अध्यक्ष अनूपचंद्र अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
जगह-जगह पर खिलाड़ियों का विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत
विजय जुलूस के दौरान शहर के टावर चौक से पटेल चौक तक जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों के द्वारा खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। मारवाड़ी महिला शाखा, युवा मंच, इनरव्हील रोटरी क्लब, लायंस क्लब गुमला सहित अन्य संगठन के लोगों ने बुके, चॉकलेट, डायरी, पेन देकर खिलाड़ियों का स्वागत किया। वहीं विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों ने भी मौके पर पहुंचकर खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।