गस्ती के दौरान पुलिस ने अवैध बालू लदा ट्रेक्टर किया जब्त

0
418

गस्ती के दौरान पुलिस ने अवैध बालू लदा ट्रेक्टर किया जब्त

मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बडकरीया नदी से रोक लगाने के बावजूद बालू तस्करों द्वारा निरंतर अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है।बुधवार को सहायक अवर निरीक्षक शशिकांत ठाकुर ने गस्ती के दौरान मंझगावा चौक से एक अवैध बालू लदे ट्रेक्टर को जब्त कर थाना लाया। जब्त ट्रेक्टर पदमा थाना क्षेत्र के नावाडीह का बताया जा रहा है।मंझगावा में पीएमजेएसवाई के तहत पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की जा रही है। जिसमें अवैध रुप से बालू का स्टॉक की जा रही थी। ट्रेक्टर जब्त की सूचना पुलिस द्वारा अंचल अधिकारी साकेत कुमार सिन्हा को दे दी गई। इस विषय में थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया की अंचल अधिकारी के आदेशानुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस विषय में प्रभारी अंचल अधिकारी साकेत ने बताया की मामला संज्ञान में आया है उचित कार्रवाई की जाएगी।