देवरी-डुमरी फील्ड फायरिंग रेंज के अवधी विस्तार के विरोध में राष्ट्रपति को ज्ञापन
चतरा। डुमरी फील्ड फायरिंग रेंज के अवधी विस्तार के विरोध में जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड के प्रमुख, उप प्रमुख सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों ने अरुण सिंह के नेतृत्व में देश के राष्ट्रपति व सांसद सुनील सिंह को ज्ञापन दिया दिया है। जनप्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय में उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि देवरी-डुमरी फील्ड फायरिंग रेंज के अवधी विस्तार के संबंध में पूर्व में निकाले गए पत्रांक संख्या 1329 दिनांक 7/ 8/ 2023 के तहत फायरिंग रेंज के अवधी विस्तार का पत्र निकाला गया है। जिसमें कान्हाचट्टी प्रखंड के मदगड़ा पंचायत के 12 गांवों का नाम दर्ज होने के साथ 1938 के सेक्शन 9 के अधिसूचित क्षेत्र में अवधी विस्तार की सूचना दर्ज है। जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन में आगे कहा है कि मदगड़ा पंचायत में कुल 12 गांव हैं जिसकी आबादी कुल 8100 है। जिनका मुख्य पेशा कृषि और पशुपालन है। ऐसे में पंचायत में फील्ड फायरिंग रेंज का अवधी विस्तार हुआ तो यहां निवास करने वाले परिवारों के बीच भुखमरी, बेरोजगारी व विस्थापन की समस्या उत्पन्न हो जायेगी। वर्तमान समय में पंचायत वासियों के बीच विस्थापन एवम भूमि अधिग्रण का डर का माहौल बना हुआ है।