प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
गिद्धौर(चतरा)ः सिमरिया डाइट व जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गिद्धौर में किया गया। खेल कूद प्रतियोगिता प्रखंड के जवाहर लाल फुटबॉल मैदान में किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड के नोडल खेल शिक्षक दीपक कुमार, प्रेमचंद दास, सत्यम, मंजू कुमारी, मोहम्मद फहद, जागेश्वर साव के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 100 व 400 मीटर दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, हाई जंप, लॉन्ग जंप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें छह बालक एवं छह बालिका का चयन जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ। चयनित सभी बालक-बालिकाएं मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता सिमरिया में भाग लेंगे।