
हैंड पंप में लगे समरसेबल की कर ली चोरी
गिद्धौर (चतरा)ः गिद्धौर प्रखंड के बारिसाखी पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय आमीन से अज्ञात चोरों ने हैंड पंप में लगे समरसेबल की चोरी कर ली।इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापिका रिंकी कुमारी ने थाना में आवेदन देकर चोरी की प्राथमिक दर्ज कराई है। बताया गया कि सोमवार को जब विद्यालय खुला तब देखा कि हैंड पैंप में लगा समरसेबल नहीं है। इधर समरसेबल की चोरी हो जाने से विद्यालय में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है।