पत्रकारों ने आईपीएस शंभू सिंह को सम्मानित कर दी बधाई

0
126

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। डीएसपी शंभू कुमार सिंह का आईपीएस में पदोन्नति होने पर टंडवा प्रखंड के जेजेए के पत्रकारों ने संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ व शॉल देकर सम्मानित के साथ बधाई व ढेरों शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि झारखंड के 24 डीएसपी को आईपीएस में पदोन्नति मिली है, इसी मे टंडवा के सीनियर डीएसपी भी शामिल हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा आईपीएस का बैच लगाकर पदोन्नति दी। जिससे पूरे चतरा जिला गौरवान्वित है। मौके पर पत्रकार विनय सिन्हा ने कहा कि टंडवा में इनका सेवाकाल के दौरान क्षेत्र में शांति का माहौल कायम रहा, इनका सकुशल कार्य के दौरान टंडवा में पदस्थापित रहते हुए यह प्रमोशन टंडवा समेत जिला वासियों के लिए गौरवान्वित का पल है। मौके पर प्रकार बरून सिंह, रुदेश नायक, रबिन्द्र बक्शी, बीरेंद्र साहू, रबिन्द्र दास, अजीज अंसारी, राजेश शर्मा, शैलेश सिंह, विकाश शर्मा, कुलदीप राम, मनीष कुमार एवं जितेंद सिंह मौजूद थे।