भूमि विवाद को लेकर मारपीट के पांच आरोपियों को भेजा गया जेल

0
122

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर थाना कांड संख्या 109/ 2023 धारा 341 323 324 504 506 34 नामजद पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 27 जुलाई को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के रहने वाले रीता देवी पति राजकुमार यादव ने मारपीट किए जाने के संबंध में आवेदन दिया था। प्राप्त आवेदन के आलोक में अनुसंधान करने के बाद नामजद अभियुक्त केदार यादव, विनोद यादव, पिता दिनेश यादव, टनकु यादव वशिष्ठ नगर जिला चतरा निवासी, रामरतन यादव पिता किरण यादव प्रतापपुर थाना के नावाडीह व किशोर पप्पू यादव पिता मुकेश यादव कुंदा थाना क्षेत्र के भेरुडीह के रहने वाले हैं। नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित छापामारी दल में थाना प्रभारी के साथ सब इंस्पेक्टर जितेंद्र उराव, एएसआई मनमशीह चंपीया तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।