सिमरिया (चतरा)। डालसा के निर्देश पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सिमरिया में पीएलवी सुबोध कुमार शर्मा, उमेश प्रसाद, रंजन कुमार मिश्रा, सीता देवी एवं अंजली कुमारी द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को मतदाता अधिकार, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के महत्व तथा लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी के प्रति जागरूक करना था।
शिविर के दौरान पीएलवी ने उपस्थित लोगों को बताया कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक कर्तव्य भी है। साथ ही डालसा द्वारा संचालित निःशुल्क कानूनी सहायता योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि जरूरतमंद लोग विधिक सहायता का लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, युवाओं एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।





















Total Users : 790219
Total views : 2485517