अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा शान-ओ-शौकत से मनाएगी 77वां यौम-ए-जम्हूरिया, चार-चार स्थानों से लहराएगा तिरंगा परचम
संवाददाता
लोहरदगा: अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा ने 76वां यौम-ए-जम्हूरिया पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाने का निर्णय लिया है। इस ऐतिहासिक अवसर पर अंजुमन इस्लामिया कार्यालय, मदरसा बाबा दुखन शाह, आयशा कच्छी उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल और अंजुमन हॉस्पिटल परिसर में क्रमवार झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने समय-सारणी भी निर्धारित कर दी है। कार्यक्रम की समय-सारणी इस प्रकार है: सुबह 9:00 बजे: अंजुमन इस्लामिया कार्यालय में सचिव जनाब शाहिद अहमद बेलू झंडोत्तोलन करेंगे। सुबह 9:15 बजे मदरसा हज़रत बाबा दुखन शाह में ज्वाइंट सेक्रेटरी सह मदरसा कमिटी के कन्वेनर जनाब अनवर अंसारी व झंडा फहराएंगे। सुबह 10:00 बजे आयशा कच्छी उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल में नायब सदर जनाब आरीफ हुसैन बबलू झंडोत्तोलन करेंगे। सुबह 9:30 बजे: अंजुमन हॉस्पिटल में सदर जनाब अब्दुल रऊफ अंसारी झंडोत्तोलन करेंगे। सदर जनाब अब्दुल रऊफ अंसारी ने अंजुमन इस्लामिया मजलिस-ए-आमला और मजलिस-ए-अम्मा के सभी पदाधिकारियों, मेम्बरान, पूर्व सदर, पूर्व सचिव तथा शहर के गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि वे यौम-ए-जम्हूरिया के इस गौरवशाली अवसर पर सभी कार्यक्रमों में शिरकत कर, इस ऐतिहासिक दिन की शान और बढ़ाएं।






















Total Users : 790218
Total views : 2485514