लोहरदगा। लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बारीडीह में हुई मारपीट की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर दो लोगों की मौत की अफवाह फैलाई जा रही है, जो पूरी तरह निराधार है। इस संबंध में अंजुमन ए इस्लामिया लोहरदगा के सदर अब्दुल रउफ अंसारी एवं सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू ने स्पष्ट किया है कि दोनों घायल व्यक्ति सुरक्षित हैं और सदर अस्पताल लोहरदगा में इलाजरत हैं।
सादिक अनवर रिजवी के निर्देशानुसार पुलिस टीम लगातार बारीडीह गांव में पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। वहीं बारीडीह अंजुमन के ओहदेदारों के साथ अंजुमन ए इस्लामिया लोहरदगा घायलों की देखरेख में सक्रिय रूप से जुटी हुई है। इसके अलावा मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसायटी लोहरदगा की पूरी टीम भी सदर अस्पताल में घायलों के उपचार हेतु मौजूद है।
अंजुमन ए इस्लामिया लोहरदगा के पदाधिकारियों ने जिलेवासियों से अपील की है कि बारीडीह गांव में माहौल पूरी तरह सामान्य है। मारपीट मामले में घायल दोनों व्यक्ति सुरक्षित हैं और उनका इलाज जारी है। किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं। पुलिस प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है और दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में लोहरदगा पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।






















Total Users : 790218
Total views : 2485515