लोहरदगा। कुडु प्रखंड अंतर्गत उरूमुरु गांव में आज हुई घटना के आलोक में दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों के बीच आपसी सहमति बनी है। बैठक में घटना की निष्पक्ष जांच के लिए संयुक्त कमिटी गठन, जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध तथा दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने पर सहमति जताई गई। तय किया गया कि जो भी असामाजिक तत्व दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
घटनास्थल पर सादिक अनवर रिज़वी एवं जितेंद्र मुंडा सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में समाज के प्रबुद्धजनों ने मिलकर शांति समिति की बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी आपसी सहयोग और भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखेंगे। घटना में घायल व्यक्तियों का इलाज सदर अस्पताल लोहरदगा में वरीय चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है।
जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैलने वाली अफवाहों पर ध्यान न दें और बिना सत्यापन किसी भी संदेश को आगे साझा न करें। किसी भी सूचना की पुष्टि के लिए जिला प्रशासन से सीधे संपर्क स्थापित करें। प्रशासन ने आमजन से सजग एवं जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए जिले में शांति, अमन-चैन बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।





















Total Users : 790225
Total views : 2485524