सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक जारी है। झुंड से भटका एक हाथी गांवों में घुसकर घरों में तोड़-फोड़ कर रहा है और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। गुरुवार रात टूटीलावा पंचायत के राम नगर में इस भटके हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने मनोज राम, अरुण राम एवं कैलाश राम के खेतों में लगी आलू की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया। बताया गया कि हाथी ने खेतों में लगी आलू की फसल चट कर ली और आसपास की अन्य फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया। इससे पीड़ित किसानों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों ने हाथी को भगाने के लिए रात भर मशालें जलाकर, ढोल बजाकर और पटाखे फोड़कर प्रयास किए, लेकिन हाथी काफी देर तक मौके पर डटा रहा। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि भटके हाथी को जल्द काबू में कर सुरक्षित रूप से जंगल क्षेत्र में छोड़ा जाए, ताकि ग्रामीणों की जान-माल और फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
जंगली हाथी का आतंक, फसलों को किया नष्ट, ग्रामीणों में दहशत

On: January 16, 2026 8:42 PM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now



















Total Users : 785414
Total views : 2478866