गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर फुटबॉल मैदान में आयोजित पंचायत स्तरीय टेनिस क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में ठाकुरवाड़ी मुहल्ला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुलेश्वरी नीचे टोला की टीम को 21 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल में ठाकुरवाड़ी मुहल्ला की टीम ने टॉस जीतकर निर्धारित 10 ओवर में 120 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुलेश्वरी नीचे टोला की टीम 99 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ठाकुरवाड़ी मुहल्ला की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 3,100 नकद एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 2,100 नकद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार बसंत कुमार को प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में समाजसेवी निरंजन दांगी, राजेश कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबला देखने के लिए मैदान में बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।
पंचायत स्तरीय टेनिस क्रिकेट का फाइनल, ठाकुरवाड़ी मुहल्ला 21 रनों से विजेता

On: January 16, 2026 8:40 PM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now



















Total Users : 785414
Total views : 2478866