पत्थलगड़ा (चतरा)। प्लस 2 जनता उच्च विद्यालय, पत्थलगड़ा में झारखंड सरकार के निर्देशानुसार विशेष शिक्षकदृअभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्रवण कुमार सहित समस्त शिक्षक परिवार, अभिभावक एवं विशेष आमंत्रित अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी उदल राम, सिंघानी पंचायत की मुखिया राधिका देवी, कल्याण पदाधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद ठाकुर एवं प्रमोद कुमार तथा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनय दांगी शामिल रहे। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर अभिभावकों व अतिथियों का अभिनंदन किया गया। संगोष्ठी में विद्यालय की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, बच्चों के लंच बॉक्स व पानी की बोतल लाने, विषयवार कॉपी रखने और होमवर्क समय पर पूरा करने जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पूरे शैक्षणिक सत्र में जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विभागों में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन पर परिचर्चा कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 96 से 100 प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। राज्य सरकार द्वारा आयोजित रेल प्रोजेक्ट टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिला स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही, विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठकों में सक्रिय सहभागिता निभाने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षक राजकुमार सिंह, प्रमोद कुमार, यदुनंदन कुमार, सत्येंद्र कुमार, संदीप कुमार, राजेश कुमार सुमन, रविंद्र ठाकुर, सुनीता कुमारी एवं विनोद कुमार आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी अभिभावकों को अपने-अपने बच्चों को 100 प्रतिशत विद्यालय भेजने की शपथ दिलाई गई। अंत में प्राचार्य श्रवण कुमार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संगोष्ठी का समापन किया।
शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-शिक्षक सम्मानित

On: January 16, 2026 8:34 PM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now



















Total Users : 785414
Total views : 2478866