पत्थलगड़ा (चतरा)। सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी ने गुरुवार को पत्थलगड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी से मनरेगा एवं आवास योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की है। इस दौरान पशुपालन विभाग के सांसद प्रतिनिधि तिलेश्वर राणा के साथ उन्होंने सीओ सह प्रभारी बीडीओ उदल राम से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 तक संचालित योजनाओं के लाभार्थियों, कार्यों की प्रगति तथा जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन की स्थिति की विस्तृत जानकारी को लेकर सूची मांगी गई। सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी ने कहा कि वे यह जानना चाहते हैं कि योजनाएं सही ढंग से लागू हो रही हैं या नहीं, निर्धारित लक्ष्य पूरे हो रहे हैं या नहीं। लाभार्थियों की सूची के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वास्तव में जरूरतमंद लोगों को ही आवास योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सूची उपलब्ध होने के बाद योजनाओं की जमीनी समीक्षा के साथ-साथ किसी भी प्रकार की अनियमितता की जांच भी की जाएगी।
मनरेगा व आवास योजनाओं की सूची की मांग, सांसद प्रतिनिधि ने की पारदर्शिता की पहल

On: January 15, 2026 9:02 PM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now



















Total Users : 785393
Total views : 2478828