पत्थलगड़ा (चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत के बोगासडम (रखोत) निवासी महेश कुमार (उम्र 20 वर्ष), पिता रूपलाल महतो की मौत मुंबई (पुणे क्षेत्र) में काम करने के दौरान हुए एक हादसे में हो गई। बताया गया कि महेश माइंस में चौना लोडिंग वाली जेसीबी मशीन चला रहे थे। इसी दौरान अचानक ऊपर से पत्थर गिरने से वे उसकी चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
गुरुवार को मृतक प्रवासी मजदूर का शव गांव पहुंचा। शव के गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। महेश अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था, जिसके सहारे पूरे परिवार का भरण-पोषण होता था। शव पहुंचने की सूचना पर मुखिया कंचन देवी, जिप सदस्य रामा भगत, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, समाजसेवी महेश प्रसाद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे और शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
इसके बाद स्थानीय मुक्तिधाम में महेश कुमार का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान जिप सदस्य, मुखिया, पूर्व मुखिया, समाजसेवियों एवं ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। साथ ही इस संबंध में जिला प्रशासन एवं विधायक से भी पहल करने की अपील की गई है।





















Total Users : 785422
Total views : 2478876