लोहरदगा। नगर क्षेत्र स्थित गुरुकुल शांति आश्रम विद्यालय में मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर सामाजिक सरोकार की एक सराहनीय मिसाल देखने को मिली। इस मौके पर बच्चों के बीच चूड़ा, गुड़ और टोपी का वितरण कर पर्व की खुशियां साझा की गईं।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व विनोद उरांव ने किया। उन्होंने जरूरतमंद बच्चों को पारंपरिक पर्व सामग्री प्रदान करते हुए कहा कि समाज के वंचित और कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे बच्चों के साथ खड़ा होना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। ऐसे आयोजनों से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आती है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि मकरसंक्रांति जैसे पर्व समाज में समरसता, सहयोग और मानवता का संदेश देते हैं। इन अवसरों पर सामाजिक एकजुटता और संवेदनशीलता को और मजबूत करने की आवश्यकता है, ताकि समाज का कोई भी वर्ग पीछे न छूटे। इस अवसर पर गुरुकुल शांति आश्रम के आचार्य, विकास यादव, परितोषनाथ शाहदेव, महेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और बच्चों के साथ पर्व की खुशियां साझा कीं।




















Total Users : 785422
Total views : 2478876