टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड अंतर्गत मगध-संघमित्रा, एनके-पिपरवार एवं आम्रपाली परियोजना की अर्पिता महिला मंडल समिति की ओर से बचरा पंचायत क्षेत्र की आर्थिक रूप से कमजोर युवती मीना कुमारी को विवाह हेतु आवश्यक घरेलू सामग्री भेंट की गई। जानकारी के अनुसार विवाह सहयोग के तहत मिक्सी, ग्राइंडर, इंडक्शन चूल्हा, डिनर सेट सहित रसोई में उपयोग होने वाली कई आवश्यक सामग्रियां प्रदान की गईं। महिला मंडल का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को सामाजिक अवसरों पर सहयोग देकर उन्हें आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ने में मदद करना है। इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा प्रीति सिंह, उपाध्यक्ष रीता मिश्रा के साथ रूपा रानी, रीता तिवारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। महिला मंडल की पदाधिकारियों ने विवाह कार्यक्रम में आगे भी यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि मगध-संघमित्रा परियोजना, एनके-पिपरवार परियोजना एवं आम्रपाली परियोजना से जुड़ी महिला मंडल समितियां समय-समय पर सामाजिक दायित्व के तहत ऐसे कल्याणकारी कार्य करती रही हैं।
महिला मंडल समिति ने आर्थिक रूप से कमजोर युवती को विवाह में दी सहायता सामग्री

On: January 12, 2026 8:37 PM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now




















Total Users : 785459
Total views : 2478946