नौकरी की एक सामान्य प्रक्रिया है और कार्य के लिए कहीं भी जाना पड़ता है। सीएससी उनके लिए एक परिवार की तरह रहा है। उन्होंने अपने परिवार से भी अधिक समय जिले को दिया
चतरा। जिला डिजिटल पंचायत प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ की ओर से वनभोज सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिले के हेरुव डैम में आयोजित हुआ, जिसमें लगभग एक सौ प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में चतरा सीएससी मैनेजर प्रेम प्रताप सिंह, अमित सिन्हा तथा पंचायती राज जिला मैनेजर लोकेश सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति रही। बताया गया कि सीएससी मैनेजर अमित सिन्हा का तबादला बोकारो होने के उपलक्ष्य में संचालकों द्वारा यह विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संघ की ओर से सामूहिक रूप से गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र भेंट कर श्री सिन्हा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेम प्रताप सिंह ने कहा कि स्थानांतरण नौकरी की एक सामान्य प्रक्रिया है और कार्य के लिए कहीं भी जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि श्री सिन्हा ने चतरा जिले को बहुत कुछ दिया है और डिजिटल पंचायत के माध्यम से कई योजनाओं में जिले को नंबर वन स्थान दिलाया है, जिसकी कमी सभी को खलेगी। वहीं विदाई संदेश में अमित सिन्हा ने कहा कि चतरा सीएससी उनके लिए एक परिवार की तरह रहा है। उन्होंने अपने परिवार से भी अधिक समय चतरा जिले को दिया और सभी संचालकों के अपनापन व सरकार के मार्गदर्शन में मिलकर कार्य किया। उन्होंने भविष्य में भी सभी के उज्ज्वल कार्य और सफलता की कामना की।























Total Users : 785420
Total views : 2478874