गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर जंगल में गुमशुदा बच्ची की तलाश को लेकर पुलिस ने रविवार को ड्रोन कैमरे की मदद से व्यापक खोज अभियान चलाया। अभियान के दौरान दाड़ीदोहर, धोरधोरया, मंगरैया, पंजरैया, गांगपुर, बिशुनापुर तथा तिलैया के आसपास के इलाकों में सघन सर्च किया गया। पुलिस के जवानों ने जंगल और उससे सटे क्षेत्रों में पैदल गश्त की, वहीं ड्रोन कैमरे से पूरे जंगल क्षेत्र पर नजर रखी गई। ड्रोन के माध्यम से जंगल के अंदरूनी हिस्सों, पगडंडियों, झाड़ियों, खुले मैदानों और संभावित स्थानों की बारीकी से निगरानी की गई, लेकिन देर शाम तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका। मालूम हो कि गांगपुर गांव निवासी निर्मल राणा ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री मुन्नी कुमारी के गुमशुदा होने को लेकर गिद्धौर थाना में आवेदन दिया था। आवेदन में बताया गया है कि बीते 28 दिसंबर को मोहल्ले के बच्चे पिकनिक मनाने गए थे, उसी दौरान उनकी बेटी भी पीछे-पीछे चली गई और रास्ता भटक गई। इसके बाद से बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा लगातार प्रयास जारी हैं और स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की जा रही है। झारखंड पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि तलाश अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि बच्ची को सुरक्षित बरामद किया जा सके।
जंगल में ड्रोन से गुमशुदा बच्ची की तलाश, व्यापक सर्च अभियान जारी

On: January 12, 2026 12:45 AM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now



















Total Users : 785386
Total views : 2478819