हंटरगंज (चतरा)। जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला पंचायत के पिपरा गांव में शुक्रवार की देर रात अज्ञात लोगों ने एक टोटो में आग लगा दी। आगजनी की इस घटना में टोटो की सीट, हुड एवं पर्दे का कुछ हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित टोटो मालिक रविन्द्र कुमार ने हंटरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने दिए गए आवेदन में बताया है कि उसने उक्त टोटो कांटेक्टर पर लिया था और प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की शाम हंटरगंज से टोटो लेकर अपने घर के पास खड़ा किया था। रात करीब दस बजे फायरिंग जैसी आवाज सुनाई दी, जिससे परिवार के लोग घबराकर उठे और छत पर चढ़कर देखने लगे। इसी दौरान देखा गया कि टोटो में अचानक आग लगी हुई है और दो अज्ञात युवक बाइक स्टार्ट कर पश्चिम दिशा की ओर फरार हो गए। आग की लपटें उठती देख पीड़ित व परिजनों ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के समय पर पहुंच जाने से टोटो को आंशिक क्षति ही हो सकी। घटना के बाद से गांव में आक्रोश के साथ-साथ भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर हर पहलू से जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
---Advertisement---






















Total Users : 785413
Total views : 2478863