WhatsApp Group Join Now
चतरा। पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 31.19 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ पांच अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में विस्तृत जानकारी दी। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सदर थाना क्षेत्र के तुड़ाग जंगल में कुछ लोग कार लगाकर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन एवं पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी सदर विपिन कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तुड़ाग जंगल में चिन्हित स्थानों पर घेराबंदी कर छापेमारी की, जहां ब्राउन शुगर की खरीददृबिक्री करते हुए पांच तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। तलाशी के क्रम में उनके पास से 31.19 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर, एक आई-20 कार जेएच 02 बीएच 1938 तथा पांच मोबाइल फोन बरामद कर विधिवत जब्त किए गए। इस मामले में सदर थाना कांड संख्या 06/2026, के तहत धारा 21(बी), 22(बी), 25, 27 एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस अभियान में रूपेश कुमार दांगी (मघनिया, मयूरहंड), नीरज कुमार यादव (ढोढ़ी, मयूरहंड), प्रकाश कुमार दांगी (ढोढ़ी, मयूरहंड), लक्ष्मण कुमार दांगी (ढोढ़ी, मयूरहंड) तथा राकेश कुमार दांगी (लोवागड़ा, सदर थाना क्षेत्र) को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें न्यायालय में प्रस्तुत करने के उपरांत जेल भेज दिया गया। छापामारी दल में एसडीपीओ व सदर थाना प्रभारी के साथ पु.अ.नि. राहुल सिंह, टीपू अंसारी, कुमार गौतम एवं सदर थाना रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और इसमें किसी भी स्तर पर संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।





















Total Users : 785411
Total views : 2478860