शाम की हलचल के बीच शुरू हुई मामूली कहासुनी अचानक हिंसा में बदल गई। कर्ज की बकाया राशि को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
चतरा | News Scale LIVE
चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खगड़वा टांड साप्ताहिक हाट बाजार में शुक्रवार शाम कर्ज की बकाया राशि को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामूली कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में सोनपुरबिगहा निवासी विनोद यादव के 28 वर्षीय पुत्र नीतीश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नीतीश यादव बाजार में मौजूद था, इसी दौरान अकौना निवासी गोलू यादव और नीरज यादव वहां पहुंचे और फरवरी माह में दिए गए 35 हजार रुपये की मांग करने लगे।
विवाद बढ़ते ही चाकू से किया गया हमला
रुपयों की मांग को लेकर कहासुनी के बाद आरोप है कि गोलू यादव ने चाकू से नीतीश यादव पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
मगध मेडिकल कॉलेज रेफर
घटना की सूचना पर आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही हंटरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।





















Total Users : 785414
Total views : 2478866