गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलबल स्थित दुमुहान नदी से अवैध रूप से बालू उठाव के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर की ट्रॉली जब्त की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुमुहान नदी से अवैध बालू लोड किए जाने की गुप्त सूचना प्रशासन को मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस एवं अंचल कार्यालय की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस वाहन को देखते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर का इंजन खोलकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रैक्टर की ट्रॉली नदी के आसपास ही छोड़ दी गई थी, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। फिलहाल मामले को लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध बालू उत्खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर की ट्रॉली जब्त, चालक इंजन लेकर फरार, गुप्त सूचना पर सीओ के नेतृत्व में कार्रवाई

On: December 27, 2025 12:14 AM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now




















Total Users : 785459
Total views : 2478945