गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर ब्लॉक मोड़ के समीप मानवता फाउंडेशन के तहत तुलसी पूजन को लेकर गुरुवार को एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में विधायक कुमार उज्वल भी शामिल हुए और लोगों के साथ रैली में चले। जागरूकता रैली ब्लॉक मोड़ से निकाली गई और मुख्य चौक पर समाप्त हुई। इस दौरान लोगों को इंसानियत और सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। रैली के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक मदद पहुँचाने और जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया। लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा समाज में सेवा भावना और मानवता को बढ़ावा देने की अपील की गई। इस अवसर पर मुखिया निर्मला देवी, विधायक प्रतिनिधि कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, महादेव दांगी, समाजसेवी राजूलाल वर्मा, निरंजन दांगी, विकास कुमार, मुकेश कुमार, बिनोद दांगी, अशुरंजन कुमार, चौकीदार रंजीत कुमार, अभिमन्यु कुमार, सुरेश राणा, डब्लू कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।
तुलसी पूजन को लेकर जागरूकता रैली, विधायक हुवे शामिल

By newsscale
On: December 26, 2025 10:53 AM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now



















Total Users : 785455
Total views : 2478938