टंडवा (चतरा)। आम्रपाली-चंद्रगुप्त परियोजना क्षेत्र के हायवा वाहन मालिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परियोजना के पांच नंबर बैरियर के समीप संपन्न हुई। संघ के हेमराज साव की अध्यक्षता और विजय साहु के संचालन में आयोजित इस बैठक में ट्रांसपोर्टिंग से जुड़ी समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई और कई कड़े प्रस्ताव पारित किए गए। आम्रपाली से एनटीपीसी तक कोयला ढुलाई के भाड़े में 15 प्रतिशत की वृद्धि करने की मांग की गई। कोयला ढुलाई के बाद करोड़ों रुपये बकाया रखने वाले ट्रांसपोर्टर शुभम सिंह को 5 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया गया है। भुगतान न होने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतवानी दी गई। राजधर और एनटीपीसी साइडिंग तक कोल ढुलाई में केवल एसोसिएशन से चिन्हित लोकल गाड़ियों को ही पासिंग देने का प्रस्ताव लिया गया। केरेडारी के पांडू माइंस से टोरी तक कोल ट्रांसपोर्टिंग में समान दर्जा नहीं मिलने पर कार्य को अवरुद्ध करने की सहमति बनी। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेश साहु ने स्पष्ट किया कि झूठ-फरेब कर वाहन मालिकों का हक मारने वाले ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ प्रशासन और कोल प्रबंधन से कार्रवाई की मांग की जाएगी। वहीं, बैठक में अनुशासन बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया कि आहुत बैठक में एक घंटे की देरी से आने वाले मालिकों पर 1000 रुपये विलंब शुल्क लगाया जाएगा। इस मौके पर ईश्वरी साव, संतोष कुमार, प्रवीण शर्मा, बसंत कुमार, दीपक महतो, सुनील सुंडी, रंजीत महतो, प्रयाग, परमेश्वर समेत दर्जनों वाहन मालिक और संघ के सदस्य मौजूद थे।
---Advertisement---





















Total Users : 785458
Total views : 2478944