सुबह की ठंडी हवा, नदी किनारे जुटा समाज और आपसी एकता का संदेश… परंपरा, सम्मान और भविष्य की दिशा तय करने का एक ऐसा अवसर, जहाँ समाज के लोग एक मंच पर आकर अपने गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए शिक्षा, एकजुटता और सामाजिक विकास का संकल्प लेते नजर आए। सम्मान और संवाद से भरे इस आयोजन में समाज के उत्थान को लेकर कई अहम संदेश दिए गए।
मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड प्रखंड के करकरा नदी तट पर अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय मयूरहंड शाखा के तत्वावधान में वनभोज सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष राजू चंद्रवंशी को सांसद द्वारा पशुपालन एवं कृषि विभाग का प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर समाज की ओर से सांसद कालीचरण सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए हजारीबाग एवं चतरा जिला सभा के कार्यकारी अध्यक्ष छत्रधारी चंद्रवंशी ने कहा कि चंद्रवंशी समाज का इतिहास अत्यंत गौरवशाली रहा है। उन्होंने समाज के लोगों से शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा ही अनमोल रत्न है, इसके बिना मानव का विकास संभव नहीं है। उन्होंने बच्चों को शिक्षित कर समाज के विकास में सहभागी बनने का आह्वान किया।
मयूरहंड शाखा संगठन सचिव अनिल चंद्रवंशी ने कहा कि चंद्रवंशी समाज को एकजुट होकर नशामुक्त समाज निर्माण की दिशा में कार्य करना चाहिए। वहीं मयूरहंड प्रखंड जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि चंद्रवंशी समाज सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहा है। जागरूकता के कारण समाज के बच्चे आज नीट, रेलवे, सीमा सुरक्षा बल, वन विभाग, शिक्षक और इंजीनियर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल कर रहे हैं।
कार्यक्रम में जिला कार्यकारी अध्यक्ष मुरली चंद्रवंशी, करुणा चंद्रवंशी, प्रदीप चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी, अशोक चंद्रवंशी एवं नीरज चंद्रवंशी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवकुमार चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी, राहुल चंद्रवंशी, बाबूलाल चंद्रवंशी, सूरज चंद्रवंशी, लक्ष्मी चंद्रवंशी, आकाश चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी, मदन चंद्रवंशी, राजेंद्र चंद्रवंशी, मुद्रिका चंद्रवंशी, प्रकाश चंद्रवंशी, गणेश चंद्रवंशी, अभिमन्यु चंद्रवंशी, बसंत चंद्रवंशी, भीम चंद्रवंशी, रतंदेव चंद्रवंशी सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे।






















Total Users : 785406
Total views : 2478855