चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें योजनाओं के प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), पीएम जनमन, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस), मनरेगा अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, मनरेगा के तहत निर्मित अपूर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, मनरेगा पार्क, बिरसा हरित ग्राम योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने बैठक के क्रम में कहा कि ग्रामीण विकास की योजनाएं सीधे आमजन के जीवन से जुड़ी हैं, इसलिए इनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से अबुआ आवास योजना 2023-24 एवं 2024-25 की समीक्षा के क्रम में कहा कि जिन प्रखंडों में योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं है, वहां के जिम्मेवार पदाधिकारी को चिह्नित कर उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए और आवश्यक होने पर वेतन पर रोक की कार्रवाई भी की जाए। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने स्तर से नियमित समीक्षा बैठक करें, प्रगति की जानकारी प्राप्त करें और जहां आवश्यकता हो, सुधारात्मक कदम उठाएं। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर योजना को आगामी बैठक से पूर्व शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का सख्त निर्देश भी दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, निदेशक डीआरडीए अलका कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बीपीओ सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।