हंटरगंज(चतरा)। चतरा जिले के हंटरगंज प्रखण्ड क्षेत्र के गोसाइडीह बैंक ऑफ इंडिया शाखा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां दो बैंक मैनेजर किसी बात को लेकर आपस में भीड़ गए और दोनों के बीच हाथापाई चालू हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि अखबार नहीं करता है। वायरल वीडियो में दो मैनेजरों के बीच हुए विवाद को एक बैंक सुरक्षाकर्मी छुड़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों मैनेजर एक-दूसरे के औकात में रहने की बात कहते हुए आवाज सुनाई दे रहा है। घटना बढ़ने पर बैंक के अन्य कर्मी बीच में आए और किसी तरह मामला शांत करवाया। हालांकि, इस दौरान बैंक में आए कुछ ग्राहकों ने इस लड़ाई का वीडियो और तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर लीं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। सूत्रों के अनुसार एक वाउचर को लेकर दोनों मैनेजरों के बीच नोक-झोंक हुआ। मामले ने इतना तूल पकड़ा की दोनों मैनेजर हाथापाई तक करने लगे। हालांकि इस मामले में मैनेजर बबन कुमार यादव से पूछा गया तो उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार किया जबकि दूसरे मैनेजर से संपर्क नहीं हो पाया है।