इटखोरी (चतरा)। इटखोरी प्रखंड अंतर्गत गांधी चौक में भाजपा नेता सतीश सिंह के अध्यक्षता में ग्रामीणों ने एक बैठक की। जिसमें ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि हम किसी भी हाल में श्मशान के जमीन को किसी के हाथ में नहीं जाने देंगे। इसके लिए क्यों न प्रखंड से लेकर जिला तक आंदोलन करना पड़े। बताया गया कि कुछ लोगों के द्वारा खाता नंबर 13 में 5 प्लॉटों में 3.67 डिसमिल जमीन को अवैध रूप से बंदोबस्ती करवा लिया गया है। जिसका ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध करते हुए अंचल प्रशासन से जिला प्रशासन तक आवेदन देकर बंदोबस्ती रद्द करने की मांग की है। बैठक में मुख्य रूप से राजकुमार सिंह, रामचंद्र सिंह, रामखेलावान दांगी, रामकुमार सिंह, बद्री प्रसाद, रंजन सिंह समेत कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
---Advertisement---























Total Users : 785432
Total views : 2478901