सिमरिया (चतरा)। लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान द्वारा एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के तहत चतरा जिले में बाल विवाह खत्म करने हेतु कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में वैश्विक अंतर-धार्मिक प्रतिज्ञा सप्ताहांत 12-14 सितंबर तक आयोजित कर सभी धर्म के धर्मगुरुओं को बाल विवाह में शामिल न होने की शपथ दिलाई जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार को सरना स्थल, आरसेल, महावीर मंदिर, बेलगड्डा और इचाककला मस्जिद में कार्यक्रम आयोजित कर संस्था के जिला समन्वयक विकाश कुमार गुप्ता द्वारा धर्मगुरुओं को बतलाया गया की धार्मिक दृष्टि से बालिकाओं को सम्मानित दृष्टि से देखा जाता है। इन्हे शिक्षा, विकास, सहभागिता तथा स्वतन्त्रता का अधिकार प्राप्त है। हमें बाल विवाह कर बच्चों को उनके अधिकार से वंचित नही करना चाहिए। कार्यक्रम में सभी धर्मगुरुओं ने एक स्वर में बाल विवाह का विरोध किया और बाल विवाह में शामिल न होने का शपथ लिया। कार्यक्रम में सतीश पाण्डेय, तबरेज हुसैन, अहमद अंसारी, विष्णु उरांव, शांति देवी और मुकेश कुमार मेहता आदि शामिल थे।
---Advertisement---























Total Users : 785432
Total views : 2478901