टंडवा (चतरा)। लोकप्रिय कहावत खुदी को कर इतना बुलंद की खुदा बन्दे से पूछे बता तेरी रजा क्या है। इस लोकप्रिय कहावत को सच साबित करने वाले सिमरिया प्रखंड के कसारी निवासी हनीफ मियां के पुत्र खुर्शीद अंसारी ने सच साबित कर दिया और हो क्यूं ना। इन्होने जेपीएससी परीक्षा में 78 वां रैंक हासिल किया है। इसी सफलता को युवाओं में भी शिक्षा के प्रति जुनून पैदा करने के उद्देश्य से गुरुवार टंडवा प्रखंड के कामता में नौजवाने कमेटी की ओर से आमंत्रित कर माला व अंग वस्त्र के साथ मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। साथ ही कठोर मेहनत को युवाओं के समक्ष रखा गया। तपश्चात अंजुमन कमेटी के सदर तस्दीक आलम ने युवाओं को सम्बोधित करते हुवे कहा कि सिमरिया प्रखंड के एक छोटे गांव कसारी से ऐसे होनहार युवा का जेपीएसी परीक्षा में सफल होना फक्र की बात है। वहीं समाजसेवी सुभान अंसारी ने कहा की पढ़ने वाले युवाओं के लिए गरीबी कोई बाधा नहीं बनता। पढ़ने के लिए दृढ़ संकल्प होना चाहिए ओर आज का युवा वर्ग को मेहनत करने की आवश्यकता है तब ही खुर्शीद अंसारी जैसा और भी युवा सफलता कीा सीमा पार करेंगे। वहीं उपस्थित युवा वर्ग के गुलाम मुस्तफा (राजा) ने खुशी जाहिर करते हुवे बताया की आज गरीब से गरीब परिजन भी अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति अपनी रूचि दिखा रहे है। जो आने वाले समय में और कितने खुर्शीद अंसारी जैसे लोग मुकाम हासिल करेंगे। मौक़े पर नईमुद्दीन अंसारी, डॉ. असलम, रौशन अंसारी, मो. साजिद, रफीक अंसारी समेत अन्य उपस्थि थे।