गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत चतरा-हजारीबाग बॉर्डर के समीप बलबल स्थिति माता बागेश्वरी मंदिर में तीन दिवसीय नवरात्र अनुष्ठान किश जा रहा है। अनुष्ठान सार्वजनिक रुप से किया जा रहा है। जिसमें लालधारी प्रसाद यादव मुख्य यजमान बन क्षेत्र में सुख शांति के कामना को लेकर मां की आराधना कर रहे हैं। वहीं आचार्य रामस्वरूप पांडेय दुर्गा माता का पाठ कराने से पूर्व विधिवत बलबल नदी से जल उठाकर कलश स्थापना किया और नवरात्र की शुरुआत की। पूजा कार्य में प्रेमचंद पांडेय, प्रमोद पांडेय, दीपेंद्र पांडेय, सरजू पांडेय एवं वासुदेव पांडेय करवा रहे हैं। पुजारियों ने बताया कि नवरात्रा बीते कई दशक पूर्व से चलता आ रहा है। जिसका आज भी पालन किया जा रहा है।