गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र दुवारी नदी से एनजीट के तहत प्रतिबंध लगाए जाने के बाबजूद अवैध बालू का उठाव जोरों पर है। दुवारी पंचायत में ओबरीडीह और टिकवा बांध जहां बालू माफियाओं ने कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि दिन-रात ट्रेक्टर लगा कर रोड और रेलवे निर्माण कार्यों में बेच रहे हैं। लाख शिकायत करने के बाबजूद दुवारी नदी से बालू का अवैध उठाव बंद नहीं हुआ है। ऐसे में सवाल उठता है कि सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा कर माफिया माला माल हो रहे है और सरकार को लाखों के राजस्व का चुना लगाने के साथ नदी के अस्तित्व से खिलवाड़ कर रहे हैं। ग्रामीणों जिले के उपायुक्त से कारवाई करने की मांग की है।