कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड के मेदवाडीह गांव में बीते शाम हुवे वज्रपात से एक पशुपालक की छह बकरिया व दो खस्सी की मौत हो गई। इस घटना से पशुपालक महेंद्र यादव को भारी नुकसान हुआ है। वज्रपात की यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। पशुपालक का कहना है कि वज्रपात की घटना से उनको काफी नुकसान हुआ है। पूरा परिवार का जीवका बकरीपालन पर ही निर्भर है, उन्होने कहा की परिवार का भरण-पोषण करने में परेशानी हो रही है। पशुपालक की आर्थिक स्थिति काफ़ी कमजोर बताई जा रही है। पशुपालक ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें इस नुकसान के लिए उचित मुआवजा दिया जाए।